F1 ट्रैक पर कूदने वाले पर लगा भारी जुर्माना, पासपोर्ट जब्त

सिंगापुर

फॉर्म्युला वन सिंगापुर ग्रां प्री के दौरान ट्रैक पर चलने वाले भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक के खिलाफ ड्राइवरों की जान खतरे में डालने वाला ‘अविवेकी काम’ करने के लिए अदालत में आरोप लगाये गए हैं।

चैनल न्यूज एशिया के अनुसार 27 बरस के योगवितम प्रवीण धोकिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह रविवार को सिंगापुर ग्रां प्री के दौरान मरीना बे स्टरीट सर्किट में ट्रैक पर चल रहा था। उस पर पेनल कोड की धारा 336 ( ए ) के तहत आरोप लगाए गए हैं। उसकी जमानत राशि 15000 डॉलर तय की गई है और पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है।

जमानत की रकम के बारे में धोकिया ने डिस्ट्रिक्ट जज रोनाल्ड ग्वी से कहा, ‘1500 डॉलर मेरे लिए बहुत ज्यादा है। मैं इस समय बेरोजगार हूं। मैने अपनी सारी बचत टिकटों पर खर्च कर दी। मेरे पास इतना पैसा नहीं है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times