Do\’s & Don\’t\’s : हर साल पटाखों से जलते हैं हजारों लोग, यूं बरतें सावधानी

यूटिलिटी डेस्क। पटाखे जलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी जरूरी है। इनसे होने वाले नुकसान आपकी और आपके अपनों की दिवाली हमेशा के लिए खराब कर सकते हैं। यहां हम पटाखों से जुड़े Do's & Don't शेयर कर रहे हैं। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि उनकी दिवाली भी शुभ हो।    नायलॉन के कपड़े नहीं, पानी की बाल्टी रखें नज़दीक, पढ़े आगे की स्लाइड्स में-

bhaskar