DO YOU KNOW : हेल्मेट पहनकर क्यों नहीं कर सकते एटीएम यूज

यूटिलिटी डेस्क। क्रिमिनल्स एटीएम फ्रॉड के नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। मुंबई के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर विजेंद्र यादव कहते हैं कि इन मामलों को कंट्रोल करने के लिए केबिन में सीसीटीसी/स्टील कैमरे लगाए जाते हैं। लेकिन इसके अलावा भी कार्ड यूजर को कई रूल्स फाॅलो करने होते हैं। इसलिए सिक्युरिटी गार्ड किसी भी यूजर को हेल्मेट या मुंह पर कपड़ा बांधकर एटीएम यूज करना अलाउ नहीं करता है, ताकि ऑपरेटिंग मशीन में हर यूजर का चेहरा क्लियर आ सके। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है इन नियमों को फॉलो करने की वजह और एटीएम से जुड़ी जरूरी प्रिकॉशन्स।   सेफ्टी के लिए एटीएम केबिन में हेल्मेट लगाना/मुंह बांधना अलाउ नहीं है। ऐसी ही सावधानियां पढ़ें आगे की स्लाइड्स में…

bhaskar