DDCA मामला: दस्तावेजों के लिए AAP नेताओं की अर्जी खारिज

नई दिल्ली
दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेता राघव चड्ढा की ओर से दायर उन अर्जियों को आज खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ डीडीसीए मामले में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की ओर से दायर आपराधिक मानहानि शिकायत में विभिन्न दस्तावेजों की मांग की थी।

मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दीपक शेरावत ने केजरीवाल और चड्ढा की दस्तावेजों की मांग वाली अर्जियों को खारिज कर दिया। दोनों ने इस आधार पर दस्तावेजों की मांग की थी कि उन्हें पहले जो प्रतियां मिली थीं वे स्पष्ट नहीं थीं। दोनों नेता तीन अन्य आप सदस्यों के साथ मानहानि मामले में आरोपी हैं।

इन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से विभिन्न दस्तावेज और पूर्व क्रिकेटरों की ओर से क्रिकेट संघ में कथित रुप से भ्रष्टाचार को उल्लेखित करते हुए जेटली को लिखे गए कुछ पत्र भी मांगे थे। जेटली के वकील मनोज तनेजा ने बताया कि सबूत पेश करने के लिए मामले की अगली सुनवायी की तिथि 8 फरवरी तय हुई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News