JNU: शहर आज भी गरम है

रामेश्वर दयाल

जेएनयू में कुछ स्टूडेंट्स द्वारा राष्ट्र विरोधी प्रदर्शनों को लेकर चल रहा आंदोलन आज भी जारी है। कई छात्र संगठन आज जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार को रिहाई करने को लेकर अपने विचार रखने जा रहे हैं तो बीजेपी सांसद विजय गोयल राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। दूसरी ओर पाटियाला कोर्ट में कन्हैया कुमार की पेशी के मद्देनजर वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
जेएनयूएसयू अध्यक्ष की पुलिस हिरासत से रिहाई को लेकर यूनिवर्सिटी में छात्रों की चल रही हड़ताल आज भी जारी है। वहां के छात्र संगठनों का कहना है कि जब तक उन्हें रिहा नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन व हड़ताल जारी रहेगी। दूसरी ओर वामपंथी विचारधारा से जुड़े छात्र संगठन एआईएसए, एआईएसएफ, एसएफआई, एसएफएस व कई यूनिवर्सिटी से जुड़े छात्र संगठन आज दोपहर एक पत्रकार वार्ता करने जा रहे हैं। जिसमें कन्हैया कुमार को रिहा करने की मांग की जाएगी। उनका कहना है कि छात्र नेता पर बिना किसी सबूत के देश द्रोह का मुकदमा बनाया गया है। इन संगठनों के नेता आज अपने आंदोलन को लेकर घोषणा भी कर सकते हैं।
दूसरी ओर बीजेपी सांसद विजय गोयल देश में राष्ट्रविरोधी तत्वों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ आज जंतर मंतर पर धरना देने जा रहे हैं। यह धरना लोक अभियान व कई एनजीओ के नेतृत्व में दिया जा रहा है। इस धरने में कई बीजेपी नेता व कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। उनकी मांग है कि देशद्रोह की बातें करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी हरकतों पर रोक लग सके। दूसरी ओर आज कन्हैया कुमार को पटियाला कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इसके मद्देनजर कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi