BCCI के वाइस प्रेजिडेंट को कमिटी में जगह नहीं

नई दिल्ली

BCCI के वाइस प्रेजिडेंट और DDCA के टॉप ऑफिसल सीके खन्ना को फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर होने वाले वर्ल्ड T20 के मैचों के आयोजन के लिए बनाई गई दो प्रमुख कमिटी से बाहर कर दिया गया है। समझा जाता है कि DDCA की 12 सदस्यीय कोर कमिटी को BCCI ने रिटायर्ड जस्टिस मुकुल मुद्गल से मशविरे के बाद मंजूरी दी है। खन्ना को बाहर रखने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। DDCA ऑफिसल की 12 सदस्यीय कमिटी पर निगरानी के लिए पांच सदस्यीय कमिटी गठित की गई है जिसमें जस्टिस मुद्गल के अलावा अमृत माथुर, एम वी श्रीधर, सुनील वाल्सन और सुरेश चोपड़ा होंगे।

भारत के पूर्व ओपनर और खन्ना के करीबी चेतन चौहान कमिटी के प्रमुख के तौर पर जगह बचाने में कामयाब रहे हैं। सलील सेठ नए मीडिया मैनेजर होंगे जबकि ट्रेजरार रविंदर मनचंदा को सुरक्षा और एंटी करप्शन यूनिट का प्रमुख बनाया गया है। 12 सदस्यीय कमिटी में सिद्धार्थ साहिब सिंह को क्रिकेट ऑपरेशंस मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि अंकित दत्ता को चीफ क्यूरेटर बनाया गया है।

जल्द मिलेगा कंप्लिशन सर्टिफिकेट इस बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम को सोमवार तक परमानेंट कंप्लिशन सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। परमानेंट सर्टिफिकेट देने के लिए साउथ MCD ने DDCA को एक एडवाइजरी जारी की थी। शनिवार को DDCA ने एडवाइज को फॉलो करते हुए खुद ही एक्स्ट्रा बने टॉयलेट्स को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया।

DDCA के एक्टिंग प्रेजिडेंट चेतन चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि साउथ MCD की एडवाइज पर हमने एक्स्ट्रा पब्लिक टॉयलेट्स को तोड़ा है। इसके अलावा जो भी एडवाजरी के पाइंट हैं उन पर काम किया जा रहा है। उम्मीद है कि असोसिएशन को सोमवार को MCD से NOC मिल जाएगी। फायर डिपार्टमेंट से हमें NOC मिल चुकी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi