India vs New Zealand दूसरा टेस्टः पहले दिन चाय तक भारत का स्कोर 136/3

कोलकाता
कोलकाता में शुक्रवार को भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू हुआ। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला होनी है, जिसमें भारत 1-0 से आगे चल रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और चायकाल तक 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए। दरअसल, भारत ने लंच तक ही अपने 3 शुरुआती बल्लेबाज गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने पारी को संभाला।

लंच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने स्थाई खेल दिखाते हुए टी ब्रेक तक 90 रनों की साझेदारी की। पुजारा ने 146 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिलहाल वह 58 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अजिंक्य रहाणे ने पुजारा का खूब साथ निभाया और वह फिलहाल 83 गेंद में 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

कोलकाता टेस्ट में भारत की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं हुई और भारत ने मैच के शुरुआती ओवर्स में 57 रन पर ही 3 विकेट खो दिए। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा (31 रन) और अजिंक्य रहाणे (2 रन) क्रीज पर हैं। भारत को सबसे पहला झटका मैच के दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के रूप में लग गया था। शिखर 10 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर हेनरी का शिकार हुए। दूसरा झटका भारत को मुरली विजय के रूप में लगा। विजय भी हेनरी का ही शिकार हुए और 29 गेंदों पर 9 रन बनाकर पविलियन लौट गए।

देखें: भारत बनाम न्यू जीलैंड लाइव स्कोरकार्ड

इसके बाद तीसरे नंबर पर आए चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालने की कोशिश की। उम्मीद थी कि कप्तान कोहली उनका साथ निभा पाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोहली लगातार तीसरी इनिंग में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और 9 रन बनाकर चलते बने। कप्तान के जाने के बाद अजिंक्य रहाणे पुजारा का साथ देने के लिए पिच पर आए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times