ASEAN- इंडिया समिट में हिस्सा लेने लाओस पहुंचे मोदी

वियंतिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लाओस की राजधानी वियंतिन पहुंच चुके हैं। अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मोदी शिखर सम्मेलन से अलग कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करने वाले हैं। आज उनकी मुलाकात जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे से होगी।

मेजबान लाओस आज शाम को सभी राष्ट्र प्रमुखों को डिनर देगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोद लाओस के अपने समकक्ष थांगलौन सिसोलिथ से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। दोनों नेताओं की बातचीत में आतंकवाद, सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और आर्थिक साझेदारी सरीखे मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। भारत 21 सदस्यीय APEC का हिस्सा बनने का इच्छुक हैं। ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब मोदी इन दोनों शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।

दोनों शिखर सम्मेलन गुरुवार के लिए निर्धारित है। इन शिखर सम्मेलनों में आसियान के 10 राष्ट्राध्यक्ष या शासन प्रमुख और पूर्वी एशियाई सम्मेलन में 18 देश हिस्सा ले रहे हैं। पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में विभिन्‍न देशों के नेता अनेक क्षेत्रीय, अंतरराष्ट्रीय हितों से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे जिसमें नौवहन सुरक्षा, आतंकवाद, परमाणु अप्रसार और पलायन जैसे विषय शामिल होंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News