प्रिंस चार्ल्स की हत्या करने की इच्छा रखने वाला ब्रिटिश व्यक्ति आतंकवाद का दोषी

लंदन

एक ब्रिटिश ज्यूरी ने ‘गैर आर्यों’ को जहर देने और ‘प्रिंस चार्ल्स के सिर में गोली मारने की’ कल्पना करने वाले 37 साल के एक चरमपंथी को आतंकवाद के कृत्यों की साजिश रचने का दोषी पाया। 37 साल के मार्क कॉलबोर्न प्रिंस चार्ल्स को इसलिए मारना चाहते थे ताकि प्रिंस हैरी के सम्राट बनने का रास्ता साफ हो जाए।

लंदन की ओल्ड बेली कोर्ट ने मार्क कोलबोर्नी को ‘गैर आर्यों’ पर सामूहिक साइनाइड हमला करने की साजिश रचने का दोषी पाया और उसे तीन नवंबर को सजा सुनाई जाएगी। ब्रितानी मीडिया में इस चरमपंथी को ‘जिंजर आतंकी’ के नामा से जाना जा रहा है।

कोलबोर्नी ने एक नोटबुक पर लिखा था, ‘मैं सीरियल किलर नहीं बनना चाहता… मैं किसी एक की हत्या के अवसर का इंतजार कर रहा था। राजकुमार चार्ल्स यह हो सकते हैं जो अच्छा रहेगा।’

इस स्टोरी को इंग्लिश में पढ़ेंः ‘Ginger extremist’ wanted to shoot Prince Charles dead – and put Harry on the throne

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times