ALERT : छिपकली काट ले तो भूलकर न खाएं ज्यादा नमक वाला खाना

यूटिलिटी डेस्क। देशभर में इनदिनों घरों की सफाई चल रही है। सफाई के दौरान यदि गलती से भी छिपकली काट ले तो ये पूरा फेस्टिव सीजन बिगड़ सकता है। क्योंकि छिपकली के काटने से इन्फेक्शन हो सकता है। भोपाल के आस्था मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर में सीनियर फिजिशियन डॉ. रतन वैश्य बताते हैं कि सभी छिपकलियां जहरीली नहीं होती हैं, लेकिन इनके काटने को नजरअंदाज भी नहीं करना चाहिए। इनकी स्किन इतनी जहरीली होती है कि गलती से भी अगर यह काटे हुए स्थान पर टच हो जाएं तो आपके लिए जानलेवा हो सकती हैं। इसलिए इन्हें कंट्रोल करना जरूरी है। आप चाहें तो घरेलू उपाय अपनाकर या पेस्ट कंट्रोल की हेल्प से छिपकलियों से छुटकारा पा सकते हैं। dainikbhaskar.com आज आपको बताने जा रहा है कि गलती से भी अगर छिपकली आपको काट ले तो शुरुआती ट्रीटमेंट के लिए और उन्हें भगाने के लिए क्या उपाय करने चाहिए?   घाव को तुरंत गर्म पानी आैर डेटॉल सोप से क्लीन करें। ऐसे ही टिप्स जानने के लिए पढ़ें आगे की स्लाइड्स…

bhaskar