रिंगिंग बेल्स के प्रबंध निदेशक धोखाधड़ी के आरोप में हिरासत में

गाजियाबाद
लोगों को महज 251 रुपये कीमत में ‘फ्रीडम 251’ स्मार्टफोन देने की घोषणा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स के प्रबंध निदेशक मोहित गोयल को धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया। गाजियाबाद स्थित कंपनी अयाम इंटरप्राइजेज ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया था कि रिंगिंग बेल्स ने उसके साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इसी आधार पर गोयल को हिरासत में लिया गया है।

गाजियाबाद के पुलिस उपाधीक्षक मनीष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पूछताछ के लिए गोयल को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिकी में अयाम इंटरप्राइजेज ने दावा किया है कि गोयल और उनकी कंपनी के अन्य लोगों ने नवंबर 2015 में फ्रीडम 251 का डिस्ट्रिब्यूटरशिप लेने को प्रेरित किया। प्राथमिकी के मुताबिक कंपनी का कहना है, ‘हमने रिंगिंग बेल्स को RTGS (रियल टाइम ग्रास-सेटलमेंट) के माध्यम से कई बार में 30 लाख रुपये दिए लेकिन उसने हमें महज 13 लाख रुपये की कीमत का सामान दिया। बाद में हमें सामान और नकद मिलाकर कुल 14 लाख रुपए वापस मिले।’

कंपनी के मालिकोंं का दावा है कि अपने बकाया 16 लाख रुपये मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इसी कारण उन्हें पुलिस की मदद लेनी पड़ी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News