AAP ने EVM में हैकिंग का दावा किया, पहली बार किसी असेंबली में लाइव डेमो

नई दिल्ली. वोटिंग प्रॉसेस में हैकिंग का दावा करने के लिए देश में पहली बार किसी विधानसभा में EVM जैसी मशीन का लाइव डेमो हुआ। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में यह डेमो AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिया। यूपी चुनाव में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत के बाद जो दल EVM पर सवाल उठा रहे हैं, उनमें AAP भी शामिल है। इसके लिए केजरीवाल सरकार ने असेंबली का एक दिन का स्पेशल सेशन बुलाया था। जिस मशीन से डेमो दिया गया, वह EVM नहीं थी, बल्कि EVM जैसी थी। भारद्वाज ने दावा किया कि हैकिंग के लिए सीक्रेट कोड्स का इस्तेमाल होता है। 90 सेकेंड में मदरबोर्ड बदल सकता है। उन्होंने 19 वोट डालकर यह दावा किया कि हकीकत में 19 में से 10 वोट AAP को मिलने चाहिए। लेकिन हैकिंग होगी तो AAP को 2 ही वोट मिलेंगे और BJP को 11 वोट मिल जाएंगे। भारद्वाज ने पेश किया- हैकिंग का लाइव डेमो…    – आप की अलका लांबा ने बहस की शुरुआत की। कहा- राजौरी गार्डन के उप चुनाव में टेम्परिंग नहीं हुई होती तो वहां बीजेपी की जमानत जब्त हो जाती।    सौरभ के लाइव डेमो में क्या?  – भारद्वाज सदन में EVM जैसी मशीन को लेकर आए। उन्होंने दावा किया, "मेरे जैसा…

bhaskar