AAP नेता संजय सिंह को महिला ने सरेआम जड़ा थप्पड़
|आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवक्ता संजय सिंह को एक महिला ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। पार्टी के सीनियर लीडर संजय सिंह रविवार को राजौरी गार्डन सीट पर उपचुनाव के लिए रैली कर रहे थे, उसी दौरान उनके साथ यह हादसा पेश आया। महिला हाथ में फूलों की माला लेकर आई थी। थप्पड़ मारने वाली महिला का नाम सिमरन बेदी है जो राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से AAP की ही कार्यकर्ता हैं।
सिमरन के मुताबिक उन्होंने संजय सिंह को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि पार्टी ने MCD चुनाव के लिए टिकट बंटवारे में चल रहे करप्शन पर उनकी शिकायत नहीं सुनी। बेदी ने कहा, ‘मैंने कई बार पार्टी आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की लेकिन मेरी आवाज दबा दी गई। मैंने अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह से मिलने की कोशिश की लेकिन इनमें से कोई मेरी बात सुनने के लिए तैयार नहीं था।’
बेदी MCD का चुनाव लड़ना चाहती थीं और उनका आरोप है कि उन्होंने टिकट मांगा तो जिलाध्यक्ष प्रतिपाल सिंह कालरा ने उनसे पैसे की मांग की। महिला ने आरोप लगाया कि पंजाब में भी संजय सिंह ने टिकट बेचे हैं। बेदी ने कहा, ‘मेरे पति ने अरविंद केजरीवाल को बोला कि मेरे पास रिकॉर्डिंग है तो उन्होंने कहा कि ये सब बकवास बाते हैं, मुझे मत सुनाओ।’
इस घटना पर पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडे ने कहा, यह बेहद घटना शर्मनाक थी और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। किसी भी तरह की मौखिक या शारीरिक हिंसा राजौरी गार्डन सीट पर AAP की जीत का रास्ता नहीं रोक सकती।
पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले में तिलक नगर सीट से AAP के विधायक जरनैल सिंह का फोन आया था। विधायक सिंह ने बताया कि पार्टी लीडर संजय सिंह पर एक महिला ने हमला किया है। हालांकि पुलिस को अब तक संजय सिंह की तरफ से मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है फिर भी जांच जारी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।