प्रधानमंत्री के देश लौटने का करूंगी इंतजार: स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली
‘रेप रोको’ की मांग को लेकर अपने अनशन के छठे दिन दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री विदेश दौरे से लौटने के बाद उनसे जरूर बात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘बहुत लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी तो देश से बाहर हैं, पांच दिन बाद आएंगे। अब हम क्या करें। स्वाति ने कहा कि यह बेटी इतनी कमजोर नहीं है कि पांच दिन इंतजार नहीं कर पाए। मैं इंतजार करूंगी। कभी न कभी तो आएंगे। एक-दो देश और घूम लेंगे लेकिन आएंगे तो सही। यह बेटी उनका इंतजार करेगी। जब आएंगे तब मुझसे बात करेंगे, पर बात जरूर करेंगे।’

स्वाति ने आगे कहा, ‘देश में जब भी नेताओं से बात करो तो वो हमें मानसिकता का पाठ पढ़ाने लगते हैं। आखिर कैसे बदली जाएगी सवा सौ करोड़ लोगों की मानसिकता। लेकिन, आज जब मैं अनशन पर बैठी हूं और दिल्ली ही नहीं पूरे देश से लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो फिर यह साफ है कि लोगों की मानसिकता में कोई समस्या नहीं है। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि इस देश के 90 पर्सेंट लोगों की मानसिकता सही है, केवल 10 पर्सेंट ऐसे हैं जिन्होंने पूरे देश को बर्बाद कर रखा है और इस 10 पर्सेंट में नेता भी शामिल हैं। इसलिए मैं मांग कर रही हूं कि बच्चों के रेप के मामले में छह महीने के अंदर फांसी की सजा का प्रावधान हो।’

स्वाति ने कहा, ‘अनशन आपको शक्तिशाली बना देता है। जो भी कुर्बानी देनी होगी मैं दूंगी, बस आप सब साथ बनाए रखना।’ छठे दिन स्वाति के अनशन में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और शरद यादव पहुंचे। शरद यादव ने कहा कि स्वाति जिस मांग को लेकर यहां पर बैठी है, वह न केवल उसका, न केवल दिल्ली का, बल्कि पूरे देश की आवाज है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News