रूस ने ISIS के 300 आतंकवादी मार गिराए
|रशियन एयरफोर्स ने 24 घंटे के भीतर सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के 60 ठिकानों पर हवाई हमले किए। बमबारी में 300 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। अटैक एसयू-34 और एसयू-25सीएम फाइटर जेट्स से किए गए हैं।