ली केकियांग दोबारा चीन के प्रधानमंत्री निर्वाचित

पेइचिंग
नैशनल पीपल्स कांग्रेस (एनपीसी) ने रविवार को चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग को दोबारा इस पद पर निर्वाचित कर लिया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में लगभग 3,000 प्रतिनिधियों में से अधिकांश ने 2023 तक पांच वर्ष के एक और कार्यकाल के लिए 62 वर्षीय ली के नाम पर मुहर लगा दी।

ली 2013 से इस पद पर आसीन थे। वह वेन जियाबावो के स्थान पर प्रधानमंत्री बने थे। एनपीसी ने रविवार को झू कियांग को 2023 तक के लिए सुप्रीम पीपल्स कोर्ट का दोबारा अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके साथ ही काओ जियानमिंग के स्थान पर झांग जुन को सुप्रीम पीपल्स प्रॉक्यूरेटेरोट के प्रॉक्यूरेटर जनरल पद पर नियुक्त किया। भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए नवगठित सरकारी संस्था राष्ट्रीय पर्यवेक्षण आयोग के प्रमुख के तौर पर यांग शियाडू को नामांकित किया गया है।

कांग्रेस ने शू किलियांग और झांग यूशिया को केंद्रीय सैन्य आयोग का उपाध्यक्ष चुना है। गौरतलब है कि एनपीसी ने शनिवार को शी चिनफिंग को दूसरी बार देश का राष्ट्रपति निर्वाचित किया था जबकि उनके सहयोगी वांग किशान को उपराष्ट्रपति बनाया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें