92 साल महिला को वृद्धा आश्रम भेजना चाहता था बेटा, मां ने गोली से उड़ाया

वॉशिंगटन
अमेरिका के ऐरिजोना राज्य में एक 92 साल की वृद्ध महिला ने अपने 72 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, ऐना मे ब्लेसिंग का बेटा अपनी मां को वृद्धा आश्रम भेजना चाहता था। यूएस मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 2 जुलाई का है।

खबरों के मुताबिक, महिला ने हत्या के बाद कहा, ‘तुमने मेरी जिंदगी ली, इसलिए मैं तुम्हारी जिंदगी खत्म कर रही हूं।’ महिला अपने बेटे और उसकी गर्लफ्रेंड के साथ ऐरिजोना में रहती थी। ऐना ने पुलिस को बताया कि उसने आत्महत्या करने की भी सोची थी। सीएनएन के मुताबिक पुलिस ने बताया, ‘कुछ दिन पहले महिला ने आत्महत्या के बारे में भी सोचा था क्योंकि उसका बेटा उसे वृद्धा आश्रम भेजना चाहता था और इसको लेकर लगातार झगड़े होते थे।’

पुलिस ने एक बयान में बताया, बेटा अपनी मां को इसलिए घर से भेजना चाहता था क्योंकि उसका मां के साथ रहना मुश्किल हो गया था। इसके बाद ऐना अपने बेटे के बेडरूम में गई और बेटे से सवाल-जवाब करने लगी। बहस इतनी बढ़ गई कि महिला ने बंदूक निकाली और बेटे पर चला दी। यह बंदूक 1970 के दशक में खरीदी गई थी।

पुलिस को बेटे के शव पर दो गोलियों के निशान मिले। एक गले पर और एक जबड़े पर। ऐना ने इसके बाद बेटे की 57 वर्षीय गर्लफ्रेंड पर भी बंदूक तानी लेकिन उसने किसी तरह इसको कमरे के कोने में गिरा दिया। इसके बाद ऐना के बेटे की गर्लफ्रेंड ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हत्या की वारदात से पहले भी मां-बेटे के झगड़े को लेकर वहां कई बार जाना पड़ा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें