84 दंगे : AK ने की जांच की मांग

स, नई दिल्ली

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लेटर भेजकर 1984 के सिख दंगा के मामले में निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सीबीआई को किसी दोषी के लिए ढाल बनने से रोका जाए। लेटर में केजरीवाल ने कहा है कि सिख दंगा देश के इतिहास में एक दाग की तरह है। उन्होंने आरोप लगाया कि साल 2014 में एनडीए सरकार के समय जगदीश टाइटलर को सीबीआई ने तीसरी बार क्लीन चिट दी थी, जबकि 2015 में कड़कड़डूमा कोर्ट के एसीएमएम एसपीएस लालेर ने क्लीन चिट को खारिज कर दिया था और सीबीआई की आलोचना की थी। इससे साफ होता है इस क्लोजर रिपोर्ट को कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया है। लेटर के मुताबिक, 2 फरवरी 2016 को संबंधित कोर्ट ने पाया कि सीबीआई ने न तो स्टेटस रिपोर्ट फाइल की और न ही सीबीआई की ओर से कोई अधिकारी मामले में जांच के प्रोग्रेस की जानकारी देने के लिए कोर्ट में पहुंचा। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई के एसपी को सोमवार को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश जारी दिया। केजरीवाल ने सरकार से अपील की है कि वह 1984 नरसंहार के दोषियों को सजा दिलाने के अपने वादे को निभाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi