8 साल से मौनव्रत, अब समाधि लेने जा रही थी बच्ची

आगरा

पिछले 8 सालों से मौनव्रत पर 11 वर्षीय एक बच्ची समाधि लेने जा रही थी लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लड़की की समाधि लेने से रोक लिया गया।

ईटीवी रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के पिता ने बताया कि जब उनके गांव में सूखा पड़ा था तब उनकी पांचवीं बेटी केवल तीन साल की थी। उसने गांव वालों से भागवत पथ और भंडारा करने के लिए कहा था, जैसे ही गांव वाले इसके लिए राजी हो गए, गांव में बारिश हो गई।

अध्यापक रह चुके उसके पिता ने बताया, ‘इस घटना के बाद उसने मौन रहने की प्रतिज्ञा ले ली। उसने गांव वालों से एक मंदिर भी बनाने को कहा था जहां वह अपनी पूजा करने के लिए बैठती है। कुछ सप्ताह पहले ही उसने अपने घर वालों को एक कागज पर लिखकर बताया कि उसे दूध और गंगाजल से नहलाया जाए क्योंकि वह समाधि लेने जा रही है। जैसे ही उसके समाधि लेने की खबर फैली, लोगों ने उसे दूध और गंगाजल से नहलाना शुरु कर दिया। स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी होने के बाद लड़की को ऐसा करने से रोका और उसकी जान बचाई।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times