8 महीनों के बाद पीएम अपने संसदीय क्षेत्र में

वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब आठ महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले हैं। बुधवार को पीएमओ से प्रशासन को भी शुरुआती प्रोटोकॉल मिल गया है। मोदी 18 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस का दौरा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले जून और जुलाई में उनका कार्यक्रम बना लेकिन बारिश की वजह से वह नहीं आ पाए। बिहार में चुनाव का बिगुल बजने के बीच उनका बनारस दौरा खास माना जा रहा है। बनारस और पूर्वांचल का इलाका बिहार से सटे होने और बिहार के लोगों की अच्छी खासी तादाद होने के चलते उनके बनारस दौरे को यहां से बिहार के मतदाताओं को रिझाने की कोशिश के रुप में भी देखा जा रहा है।

मिलने वाली सौगात

मोदी के आने के बाद बनारस को कई सौगात मिलने वाली है। आउटर रिंग रोड के फर्स्ट फेज़ और बेंगलुरु की तर्ज पर 500 करोड़ की लागत से बनने वाले बाबतपुर हाइवे का शिलान्यास पहले से ही प्रस्तावित है। 900 करोड़ की इंटीग्रेटेड पॉवर डिवेलपमेंट स्कीम और हेरिटेज सिटी डिवेलपमेंट ऐंड ऑगमेंटेशन स्कीम में घाट संवारने के काम का भी उन्हें उद्घाटन करना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times