58 साल में ही होंगे रिटायर

महकार भाटी, ग्रेटर नोएडा : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों व कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 58 से बढ़ाकर 60 साल किए जाने की याचिका खारिज कर दी है। इसे यूपी सरकार पहले ही खारिज कर चुकी है। ग्रेनो अथॉरिटी में तैनात मैनेजर देवीराम समेत अन्य कर्मचारियों ने यह याचिका दायर की थी। इस मुद्दे पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। अथॉरिटी के लॉ अफसर अतुल शुक्ला ने बताया कि हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि यूपी कैबिनेट इसे पहले ही रिजेक्ट कर चुकी है। यह सरकार का नीतिगत फैसला है और अदालत इसमें दखल नहीं देगी। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एंप्लाइज असोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी ने कहा कि रिटायरमेंट की एज बढ़वाने के लिए यूपी सरकार से दोबारा बात की जाएगी। नोएडा अथॉरिटी में रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार