50000 से कम के IT रिफंड तुरंत जारी करने के आदेश

नई दिल्ली

अपने आयकर रिफंड का इंतजार कर रहे लाखों करदाताओं के लिए अच्छी खबर है। \nसरकार ने कर अधिकारियों को 50,000 रुपये से कम राशि वाले दावों के निपटारे में तेजी लाने का आदेश दिया है\n। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रिफंड मद में 5400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि लंबित है जो कि करदाताओं के लिए बड़ी चिंता बन गई है।

अधिकारियों ने बताया कि इसी सप्ताह राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने सीबीडीटी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसके बाद इस बारे में आदेश जारी किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयकरदाताओं की चिंताओं को दूर करने के लिए कदम उठाने व उनकी शिकायतों में कमी लाने का आह्वान किया था। इसके बाद वित्त मंत्रालय करदाता अनुकूल प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सभी प्रधान मुख्य आयुक्तों को भेजे निर्देशों में कहा है कि वे आकलन अधिकारियों से कहें कि 50,000 रुपये से कम राशि के रिफंड जारी करने की प्रक्रिया तेज करें। इसके अनुसार एक नवंबर तक 2013-14 आकलन वर्ष के लिए 2.07 लाख आईटी रिटर्न के लिए 659 करोड़ रुपये रिफंड किया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business