4 साल का बच्चा भी यहां मजे से पी रहा सिगरेट, ऐसे नशे की गिरफ्त में है ये देश

इंटरनेशनल डेस्क. इंडोनेशिया की पार्लियामेंट में पेश किए नए बिल से तंबाकू के प्रोडक्शन में तेजी आएगी। देश पहले से ही तंबाकू का टॉप प्रोड्यूसर है और यहां स्मोकिंग का रेट भी दुनिया में सबसे ज्यादा है। लगभग दो तिहाई लोग यहां स्मोकिंग की लत के शिकार हैं। 2 साल के बच्चे से लेकर उम्रदराज लोगों तक सभी इस नशे की गिरफ्त में हैं। जिंदगी का हिस्सा बन गया है ये नशा…   – इंडोनेशिया में 60 फीसदी पुरुष रेगुलर तौर पर स्मोकिंग करते हैं और तंबाकू का इस्तेमाल करते हैं। – कनाडा की फोटोग्राफर मिशेल सिउ ने यहां स्मोकिंग की आदत पर 'मालबोरो ब्वॉयज' नाम की फोटो सीरीज से बनाई थी। – मिशेल ने बताया कि स्मोकिंग यहां के कल्चर में जैसे रच-बस गया है। यहां चार साल के बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी स्मोकिंग करते दिख जाएंगे। – उन्होंने बताया कि यहां कुछ बच्चों ने अपनी जिंदगी में पहली सिगरेट चार साल की उम्र में पीनी शुरू कर दी थी। – पब्लिक प्लेसेज पर या फिर स्कूल जाते बच्चों को स्मोकिंग करते देखना यहां के लिए नार्मल है। – यहां हर 10 कदम पर स्मोकिंग करते लोग और तंबाकू के ऐड्स मिल जाएंगे। -…

bhaskar