24 महीने-20 मौके: कभी सिर ऊंचा उठा तो कभी मोदी सरकार हुई शर्मसार

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के दो साल पूरे होने को हैं। इन 24 महीनों में ऐसे 20 मौके आए, जब मोदी और उनकी सरकार के फैसलों ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। कई फैसले ऐसे भी रहे जिनकी वजह से सरकार खासकर मोदी को शर्मसार होना पड़ा। इन दो साल में सरकार के लिए सबसे बड़ा अचीवमेंट था इमेज बदलना, वहीं सबसे बड़ी चूक रही बयानबाजी को न रोक पाना। फैसलों से कटघरे में सरकार…     – हैदराबाद का रोहित वेमूला केस हो या दादरी, या फिर आम आदमी की बचत PF पर शर्तें लगाकर 4 बार यू-टर्न लेना, इन जैसे सभी मौकों पर सरकार कटघरे में ही दिखाई दी। – हालांकि सरकार के अच्छे फैसलों का जिक्र करें, तो FDI बढ़ाने के साथ-साथ दुनिया में जो छवि घपले- घोटालों ने खराब की थी, वो मजबूत हुई। – वहीं मोदी की ग्लोबल डिप्लोमेसी ने भी अपना असर दिखाया। दुनिया के टॉप CEO's को भारतीय बाजार में संभावनाएं दिखने लगीं तो जो देश अब तक दूर-दूर थे, वे और नजदीक आए।    dainikbhaskar.com सरकार के इन अच्छे-बुरे पलों को आपके सामने रख रहा है।   आगे की स्लाइड्स में पढ़ें: दादरी, बीफ और अवार्ड वापसी

bhaskar