135 वर्षों में ब्रिटेन ने INDIA से 5611 लाख करोड़ लूटे, आधी से अधिक संपत्ति सिर्फ 10% रईस अंग्रेजों में बंटी
|ब्रिटेन में आज जो अमीरी दिख रही है… ये भारत से लूटे हुए धन की देन है। भारत से लूटी गई संपत्ति ब्रिटेन के 10 फीसदी सबसे अमीरों में बांटी गई। इसके बाद मध्यम वर्ग को इसका फायदा मिला। वहीं भारत में लोग अकाल और गरीबी से मर रहे थे। वैश्विक असमानता पर ऑक्सफैम इंटरनेशल ने एक रिपोर्ट जारी की है।