आप में कलह पर चंदे पर नहीं पड़ा कोई असर

नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी में मची कलह के बावजूद आम आदमी पार्टी को मिलने वाले चंदे पर असर नहीं पड़ा है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में धमाकेदार जीत के बाद एक महीने में पार्टी को एक करोड़ रुपए से ज्यादा चंदा मिला है। इसके विपरीत पार्टी को लोकसभा चुनावों में हार के बाद तकरीबन 80 लाख रुपए ही चंदा मिला था। ‘आपट्रेंड्स’ वेबसाइट के अनुसार आठ फरवरी-सात मार्च के बीच मिले कुल चंदे का योग लोकसभा चुनावों के बाद 17 मई – 16 जून 2014 के बीच मिले चंदे से ज्यादा है।

चुनावों के दौरान चंदा उगाही अभियान में हिस्सा ले चुके पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘लोकसभा चुनावों में हार के बाद लोगों का हमारी पार्टी में भरोसा खत्म हो गया था। लेकिन, विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद भरोसा बढ़ा है और लोग पूरे दिल से हमारा समर्थन कर रहे हैं।’

बहरहाल, मतदान के दिन से पहले जोर पकड़ने वाला चंदा अभियान बाद में खासा कमजोर पड़ गया था। अभियान के दौरान जनवरी और फरवरी में क्रमश: 12 करोड़ रुपए और पांच करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा मिले।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times