PHOTOS: ये है सोलर एनर्जी से चलने वाला दुनिया का पहला एयरपोर्ट

  कोच्चि. केरल का कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलने वाला दुनिया का पहला एयरपोर्ट बन गया है। सीएम ओमेन चांडी ने मंगलवार को एयरपोर्ट पर 12 मेगा वॉट पीक वाले सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। एयरपोर्ट के 45 एकड़ कार्गो एरिया में लगे सोलर प्लांट में 46,150 सोलर पैनल हैं। इससे एयरपोर्ट को रोजाना 50-60 हजार यूनिट बिजली मिलेगी। इसके जरिए एयरपोर्ट की बिजली खपत को पूरा किया जाएगा।    जल्द पॉवर न्यूट्रल होगा कोचीन एयरपोर्ट  एयरपोर्ट अधिकारियों का दावा है कि इससे एयरपोर्ट पूरी तरह से पॉवर न्यूट्रल बन जाएगा। एयरपोर्ट ने मार्च 2013 में एंट्री टर्मिनल की छत पर पहला 100 किलो वॉट पीक वाला सोलर प्लांट लगाया था। योजना सफल होने पर इसे और आगे बढ़ाया गया और अब पूरा एयरपोर्ट सोलर एनर्जी से चलेगा।     3 लाख मैट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम होगा   एयरपोर्ट की इस नई पहल से पर्यावरण को काफी फायदा होगा। आने वाले 25 साल में कोयला आधारित पावर प्लांट में बिजली बनाने के दौरान निकलने वाले 3 लाख मैट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को यह सौर ऊर्जा…

bhaskar