सूखे का दौरा करने पहुंचीं पंकजा लेती रहीं सेल्फी, सोशल मीडिया के निशाने पर आईं

मुंबई. सूखे की मार झेल रहे महाराष्ट्र के लातूर जिले में दौरे पर पहुंचीं महाराष्ट्र की मिनिस्टर पंकजा मुंडे सेल्फी लेती नजर आईं। उन्होंने कुछ फोटोज अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। इसके बाद से ही वे सोशल मीडिया के निशाने पर आ गई हैं। शिवसेना और कांग्रेस ने भी उन पर निशाना साधा है। बता दें कि कुछ दिन पहले मिनिस्टर एकनाथ खड़से के लिए हेलीपैड बनाने में 10 हजार लीटर पानी बर्बाद किया गया था। ट्विटर यूजर्स ने बताया सेल्फी क्वीन…     – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकजा सोमवार को कैबिनेट की मीटिंग में नहीं पहुंचीं। – सेल्फी विवाद को लेकर शिवसेना और कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है। – ट्विटर पर यूजर ने उन्हें सेल्फी क्वीन तक बता दिया है। उनके फोटोज पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।   पंकजा ने क्या दी सफाई?   – सूखे में सेल्फी पर विवाद बढ़ने पर मिनिस्टर पंकजा ने अपनी सफाई दी है।  – उन्होंने कहा, ''मैंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की, ताकि लोगों को पता चले कि राहत के लिए एडमिनिस्ट्रेशन क्या कर रहा है।''  – ''लातूर में वॉटर कंजर्वेशन के लिए…

bhaskar