‘सुल्तान’ से मिलने घर से भाग मुंबई पहुंचे 10-12 साल के 4 बच्चे
|सुपरस्टार सलमान खान के लिए ऐसी दीवानगी कि उनसे मिलने को चार बच्चे अपने घर से भाग गए। ब्लॉकबस्टर सुल्तान का पोस्टर देख बर्रा इलाके के 10-12 साल के चार बच्चे सुल्तान से मिलने को अपने घर से भाग मुंबई पहुंच गए।
22 जून को बच्चे घर से भागे लेकिन कुर्ला स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स(आरपीएफ) ने उन्हें देखा। बच्चों को पकड़ आरपीएफ ने उन्हें शेल्टर होम भेज दिया, जहां पूछताछ में उन्होंने बताया, ‘हम सुल्तान के फैन हैं और उनसे मिलने गए थे।’
मामला तब सामने आया जब नोएडा के क्राइम ब्रांच एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव की अगुवाई वाली 8 सदस्यीय टीम अलग-अलग मामलों में तीन लापता बच्चों की तलाश में मुंबई पहुंची थी। मुंबई में उन्होंने शेल्टर होम में चार बच्चों को पाया। पुलिस ने बच्चों के माता-पिता और कानपुर पुलिस को सूचित किया। पुलिस बच्चों को 7 जुलाई को नोएडा लाई और 9 जुलाई को उनके माता-पिता को सौंप दिया।
चारों लापता बच्चों की तलाश जोरों पर थी। इनमें से सबसे बड़े बच्चे ने अपने माता-पिता की अलमारी से 9,000 रुपए चुराए थे और इसके बाद साथियों के साथ उसने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से मुंबई की ट्रेन पकड़ी थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार