घटिया खाद्य सामग्री पर लगी पेनल्टी

वस, ग्रेटर नोएडा : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दिवाली पर फूड आइटम्स की क्वॉलिटी की जांच के दौरान प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां तीन स्थानों पर हुई जांच में घटिया क्वॉलिटी पाई गई है, जिस पर 3 संस्थानों पर 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एसडीएम प्रशासन चंद्रशेखर ने बताया कि सोमवार को उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जेवर में छापेमारी की। नोएडा के सेक्टर-53 में कंचनजंगा अपार्टमेंट स्थित मदर डेयरी बूथ नंबर 18827 पर जांच की गई तो यहां टेबल बटर घटिया क्वॉलिटी का पाया गया। इसके चलते डेयरी संचालक योगेश कुमार पर 2.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में एक मल्टीनैशनल कंपनी की कैंटीन में छापा मारा गया तो यहां कोकोनट पाउडर सब स्टैंडर्ड पाया गया। इस पर कैंटीन संचालक लाल बाबू पर 1.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जेवर के सिरसा निवासी जयपाल सब स्टैंडर्ड दूध की सप्लाई कर रहा था। उस पर प्रशासन ने 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार