सीरिया में संघर्ष विराम समझौते पर सुरक्षा परिषद में होगा मतदान

संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद शनिवार को उस प्रस्ताव पर मतदान करेगी जिसमें रूस और तुर्की की मध्यस्थता में सीरिया में संघर्ष विराम समझौते को मंजूरी दी जाएगी और शांति के लिए खाका बनाने को समर्थन दोहराया जाएगा। प्रस्ताव में देशभर में मानवीय मदद ‘शीघ्र, सुरक्षित और बिना रुकावट के’ पहुंचाने का आह्वान भी किया गया।

इसमें संयुक्त राष्ट्र की मदद से सीरिया नीत राजनीतिक प्रक्रिया के महत्वपूर्ण भाग के तौर पर कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में सीरियाई सरकार और विपक्ष के बीच जनवरी के अंत में बैठक के सफल रहने की आशा जताई गई। रूस और तुर्की सीरियाई संघर्ष में अलग अलग छोरों पर हैं। मास्को ईरान के साथ सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद को महत्वपूर्ण सैन्य मदद दे रहा है जबकि तुर्की विद्रोहियों के लिए आपूर्ति का स्रोत बना हुआ है। रूस और तुर्की ने संघर्षविराम समझौते और मसौदा प्रस्ताव गुरुवार की रात को सुरक्षा परिषद के सदस्यों के पास भेजा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें