सिर्फ 6400 रुपए में बिक रही ये वॉरशिप, असल कीमत है 13 सौ करोड़

इंटरनेशनल डेस्क. दक्षिण कोरिया अपने मित्र देश फिलीपींस को सिर्फ 100 डॉलर (6400 रुपए) में एंटी सबमरीन वॉरशिप देने जा रहा है। साउथ कोरिया की पोहांग-क्लास एंटी सबमरीन वॉरशिप   समुद्री सीमा की गश्ती में काम आती है। वहीं, इसकी असल कीमत 200 मिलियन डॉलर (करीब 13 सौ करोड़ रुपए) है। पुरानी होने के बावजूद अब भी उतनी ही ताकतवर…   – बता दें कि साउथ कोरिया और फिलीपींस पिछले कई सालों से सुरक्षा सहयोगी रहे हैं।  – दोनों ही देश एक-दूसरे को अपना अहम सहयोगी मानते हैं। इसके चलते फिलीपींस को साउथ कोरिया आर्थिक मदद भी करता रहा है।  – फिलीपींस की सेना को मजबूत करने का श्रेय साउथ कोरिया को ही जाता है। फिलीपींस में गश्ती जहाज, बख्तरबंद गाड़ियां, टैंक से लेकर ट्रक तक साउथ कोरिया के ही हैं। – साउथ कोरिया ने हाल ही में फिलीपींस को दो ‘एफ-ए 50’ लाइट फाइटर्स जेट्स भी दिए थे। इसके अलावा अगले महीने दो और हल्के फाइटर जेट फिलीपींस को मिलने वाले हैं। – इस बारे में ंफिलीपींस रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह वॉरशिप भले ही पुरानी हो, लेकिन अब भी यह उतनी ही पॉवरफुल है। इससे हम अपनी…

bhaskar