सिद्धू को गंभीर बीमारी, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू अस्पताल में भर्ती हैं। सिद्धू को मंगलवार को नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें डीप वेन थ्रमबोसिस (डीवीटी) बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है

अपोलो अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘सिद्धू को डीवीटी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अगर इस बीमारी का समय से इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकती है।’ इस बीमारी में रक्तवाहिनियों में क्लॉट्स जमा हो जाते हैं जिससे सामान्य रक्त प्रवाह बाधित हो जाता है।

अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक सिद्धू की हालत स्थिर है। सिद्धू को रक्त पतला करने वाली दवाएं दी जा रही हैं और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।

सिद्धू ने स्वयं भी अस्पताल से अपना एक फोटो ट्वीट किया है। सिद्धू ने लिखा है गिरा हूं लेकिन हारा नहीं हूं। डीवीटी हो गया है लेकिन ईश्वर के आशीर्वाद से ठीक हो जाऊंगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times