चर्चित हुआ 7 साल के पाकिस्तानी बोलर का ऐक्शन

खेल डेस्क

क्रिकेट में पाकिस्तान हमेशा से ही अपने शानदार गेंदबाजों के लिए जाना जाता रहा है। आतंकवाद के साये में रहने वाले पाकिस्तान ने वर्ल्ड क्रिकेट को एक से एक बेहतरीन गेंदबाज दिए हैं। सरफराज नवाज, इमरान खान, वसीम अकरम, वकार युनूस, शोएब अख्तर और मोहम्मद आमिर जैसे बेहतरीन गेंदबाजों ने यह साबित किया है कि आखिर कुछ तो है जिससे पाकिस्तान से अच्छे गेंदबाज क्रिकेट में आते हैं। अब पाकिस्तान का एक सात साल का बोलर अपने ऐक्शन को लेकर तारीफें बटोर रहा है। सात साल के अहसान उल्लाह ने इतनी क्रम उम्र में ही शानदार गेंदबाजी ऐक्शन पर पकड़ बना ली है।

पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सना मीर ने अहसान का एक विडियो ट्विटर पर शेयर किया है। मीर ने इसे पाकिस्तान की ‘बिना तराशी हुई प्रतिभा’ बताया है। अहसान पाकिस्तान के एबटाबाद का रहने वाला है।

पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल ने अहसान के ऐक्शन तारीफ करते हुए कहा कि अगर उसकी प्रतिभा को निखारा गया तो वह एक दिन पाकिस्तान के लिए खेलेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times