सिटी बस सर्विस में एआरएम नियुक्त

वस, नोएडा : नोएडा- ग्रेनो में अक्टूबर में शुरू होने वाली सिटी बस सर्विस के लिए राजेश पाठक एआरएम होंगे। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नोएडा और ग्रेनो अथॉरिटी के साथ त्रिपक्षीय समझौता साइन करने के बाद मैन पावर सप्लाई के लिए एजेंसी भी फाइनल कर दी है। दिल्ली की जेएमडी कंपनी को कंडक्टर और सुपरवाइजर सप्लाई का टेंडर दिया गया है। यह कंपनी कर्मचारियों को सैलरी और वर्दी भी देगी। इसके बदले में 400 रुपये प्रति शिफ्ट-प्रति बस के हिसाब से कंपनी को दिया जाएगा। साथ ही, सेक्टर- 88 में बन रहे डिपो के लिए यूपी रोडवेज को भी वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इन बसों के लिए बस क्यू शेल्टरों का काम जल्द खत्म करवाने के लिए अथॉरिटी को पत्र लिखा गया है। एनएमआरसी में ओएसडी (सिटी बस) संदीप रायजादा ने बताया कि हमारी पूरी कोशिश है कि नवरात्रों में इन बसों को शहर की सड़कों पर उतार दिया जाए। इन बसों के उतरने के 6 महीने बाद 50 नॉन-एसी बसें भी सड़कों पर उतारी जाएंगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार