सामने आया इस सीक्रेट देश का सच, फोटोग्राफर ने चोरी से लीं ये PHOTOS

प्योंगयांग. नॉर्थ कोरिया की नई फोटोज सामने आई हैं। इसमें तानाशाह किम जोन्ग उन के राज में देश के लोगों की हालत साफ दिख रही है। लोगों गरीबी में जीते और उससे जूझते नजर आ रहे हैं। फोटोग्राफर एरिक लफ्फार्ज ने अपने टूर के दौरान ये कुछ फोटो चोरी-छिपे ली हैं। तानाशाह नहीं चाहता ये हाल आए दुनिया के सामने…   – 52 साल के एरिक छह बार नॉर्थ कोरिया का टूर कर चुके हैं। अभी ताजा टूर के बाद उनके देश में घुसने पर पाबंदी लगा दी गई है। – एरिक को गाइड ने ऐसी फोटोज न लेने की सख्त चेतावनी दी थी। ली गई फोटोज भी डिलीट करने को कहा था। – अच्छा ये रहा कि उन्होंने कुछ फोटोज अपने मेमोरी कार्ड में सेव कर ली, ताकि वो दुनिया को नॉर्थ कोरिया का हाल दिखा सकें। – ये फोटोज देश मे गरीबी और अभाव की असल तस्वीर बयां कर रही हैं और यहां के अजब नियम दिखाने के लिए भी काफी हैं। – एरिक ने बताया कि लीडर के दावों के उलट देश में आपको हर तरफ गरीबी दिखेगी, लेकिन इन्हें कैमरे में कैद करना मना है।   ऐसे था चॉन्गजिन शहर का हाल – एरिक जब चॉन्गजिन शहर पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि यहां गरीबी की स्थिति क्या है।  -…

bhaskar