सलेक्टर्स ने किया आमिर की वापसी का विरोध, पद छोड़ने की धमकी

कराची

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भले ही मोहम्मद आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए कोशिश कर रहा है लेकिन कुछ राष्ट्रीय चयनकर्ता ही इस दागी तेज गेंदबाज की वापसी का विरोध कर रहे हैं जो उसके चयन पर अपना पद छोड़ने के लिये भी तैयार है।

पीसीबी के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि पूर्व तेज गेंदबाज कबीर खान मुख्य चयनकर्ता हारुन राशीद के सामने स्पष्ट कर चुके हैं कि यदि आमिर की राष्ट्रीय टीम में वापसी होती है तो वह चयन पैनल से बाहर हो जाएंगे। सूत्रों ने कहा, ‘कबीर ने साफ किया है कि यदि आमिर के नाम पर विचार होता है तो वह कोई बखेड़ा खड़ा नहीं करेंगे लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में उनकी सेवाओं को समाप्त कर देना चाहिए।’

उन्होंने बताया कि मुख्य चयनकर्ता ने कबीर को मनाने की नाकाम कोशिश भी की। कबीर अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के कोच भी रह चुके है। सूत्रों ने कहा, ‘कबीर के रवैये के बाद दो अन्य चयनकर्ता सलीम जाफर और अजहर खान भी आमिर की राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर कोई फैसला नहीं कर पाए हैं।’ उन्होंने कहा कि कबीर के रवैये के बाद मुख्य चयनकर्ता ने पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान के साथ चयनकर्ताओं की बैठक तय की थी लेकिन विभिन्न कारणों से यह बैठक नहीं हो पाई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi