सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

एटा

कोतवाली आवागढ़ में फारिहा रोड पर एक मोटरसाइकिल तेजी से आ रही एक वैन से टकरा गई जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने आज बताया कि मृतक की पहचान कोतवाली निधोलिकलां के मुमिआ खेड़ा गांव के निवासी गोपी चंद के रुप में हुई है। दुर्घटना बुधवार को उस समय घटी जब युवक की मोटरसाइकिल तेजी से आ रही एक वैन से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल युवक को यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने उसे आगरा के मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आगरा जाने के दौरान रास्ते में ही गोपी चंद की मौत हो गई।

पुलिस ने जानकारी दी कि वैन का चालक घटना स्थल से फरार हो गया। उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times