बीज लगाने से पहले गमले में रखें एल्युमिनियम फॉयल, फिर देखें कमाल

यूटिलिटी डेस्क।  एल्युमिनियम फॉयल को रिसाइकल किया जा सकता है, इसलिए लंच बॉक्स में इसे यूज करने के बाद अगली बार फेंके नहीं। इसका यूज स्क्रबिंग, क्लीनिंग, पॉलिशिंग के साथ ही स्मेल दूर करने जैसे कामों के लिए भी किया जा सकता है। आर्ट एक्सपर्ट संयोगिता चौहान का कहना है कि जो चीजें हम वेस्ट समझकर फेंक देते हैं, उनका कई जगह यूज किया जा सकता है। एल्युमिनियम फॉयल के भी बहुत यूज हैं। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है कुछ ऐसे ही युजफूल ट्रिक्स जो सभी के काम आ सकते हैं।   नॉनवेज एल्युमिनियम फॉयल में रैप करके फ्रिज में रखें, स्मेल नहीं आएगी। पढ़ें अगली स्लाइड्स… ऐसी ही काम की खबरों के लिए क्लिक करें हमारा यूटिलिटी सेक्शन  

bhaskar