वियतनाम: दीवार फांद, गार्डों को पीट, गेट तोड़ फरार हुए 450 ‘नशेड़ी’
|वियतनाम में एक अजीबो-गरीब वाकये में करीब 450 ड्रग अडिक्ट्स सुधार गृह से फरार हो गए। नशे के इन रोगियों को इलाज के लिए सुधार गृह में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को एक अधिकारी ने बताया कि नशेड़ियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया।
वियतनाम के दक्षिणी प्रांत में स्थित सुधार गृह के कैदी नशेड़ियों ने मेन गेट तोड़ दिया और फरार हो गए। लेबर डिपार्टमेंट की डायरेक्टर ने बताया कि इनमें से 150 रोगियों को वापस लाने में सफलता हासिल कर ली गई है।
वियतनाम के कम्युनिस्ट शासन ने देश के अनुमानित 1 लाख 40 हजार नशे के रोगियों के लिए इलाज अनिवार्य कर दिया है। ऐसी व्यवस्था दी गई है कि कोई भी नशे का पीड़ित खुद से भी सुधार गृह में भर्ती हो सकता है।
सुधार गृह के अधिकारियों ने बताया कि फरार हुए नशेड़ियों में जबरन और स्वत: भर्ती हुए, दोनों तरह के रोगी शामिल हैं। अधिकारियों ने नशे के आदी लोगों के परिजनों से भी कहा है कि अगर वे घर पहुंचते हैं तो उन्हें वापस पहुंचा जाएं।
डायरेक्टर ने कहा कि पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इसकी पड़ताल की जा रही है कि कहीं इस फरारी के पीछे कोई नेता तो नहीं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।