विदेश में सेवा देने वाला भारत का पहला नौसैनिक जहाज बना बाराकुडा

पोर्ट लुईस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरिशस में गुरुवार को भारत द्वारा निर्मित कोस्ट गार्ड शिप बाराकुडा का उद्धघाटन किया। ये शिप मॉरिशस में नेशनल कोस्ट गार्ड के लिए अपनी सेवाएं देगा। पीएम मोदी ने तारीफ करते हुए कहा कि बाराकुडा एक बेहद खूबसूरत और सक्षम शिप है। इसका निर्माण मॉरिशस की विशेषताओं को ध्यान में रखकर किया गया है। शिप के अनावरण के मौके पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ भी मौजूद थे।   इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ''बाराकुडा शिप का शुभारंभ करना मेरे लिए बहुत ही गौरव की बात है।'' पीएम ने कहा कि अब ये जहाज मॉरिशस के झंडे के साथ गर्व से समुद्र में निकलेगा और देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगा। पिछले ही महीने इस शिप का निर्यात मॉरिशस के लिए किया गया था। सीजीएस बाराकुडा पहला नौसैनिक जहाज है, जिसका निर्माण भारत द्वारा किसी अन्य देश के लिए किया गया है।    गार्डन रीच शिपबिल्डर ने किया है निर्माण कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने बाराकुडा का डिजाइन तैयार किया और इसका निर्माण किया है। दूसरे देश में सेवा…

bhaskar