विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाला गिरफ्तार

रायबरेली
सात समंदर पार नौकरी का झांसा देकर दर्जनों युवाओं से लाखों रुपये ठगने वाले फरेबी युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया। ठगी के शिकार युवकों ने शुक्रवार को फरेबी युवक के नाम पुलिस को तहरीर दी है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस जालसाज युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है। घटना लालगंज थाना क्षेत्र के रघुनाथगंज गांव की है।

जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथगंज मजरे खजूरगांव के कई दर्जन युवाओं को विदेश में भेजने के नाम पर गुरुबक्सगंज थानाक्षेत्र के पूरेलालबहादुर गांव के दिनेश कुमार ने दस हजार से लेकर बीस हजार रुपए तक ऐंठ लिए। जब लोगों ने आगे की जानकारी के लिए दिनेश को कॉल किया तो फोन नहीं उठाया गया। ठगी के शिकार दर्जनों युवा दिनेश की तलाश में जुटे हुए थे।

शुक्रवार को ठगी करने वाले युवक को लालगंज कस्बे के गांधी चौराहे से पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। पकडे़ गये आरोपी ने लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार – Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News