विदेशी मुद्रा भंडार 14.97 करोड़ डॉलर घटा

मुंबई
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 14.97 करोड़ डॉलर घटकर 352.36 अरब डॉलर रहा । विदेशी मुद्रा संपत्ति में कमी से विदेशी मुद्रा भंडार घटा है।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 78.09 करोड़ डॉलर बढ़कर 352.51 अरब डॉलर था। शीर्ष बैंक की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार आलोच्य सप्ताह में मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा संपत्तियां 13.35 करोड डॉलर घटकर 328.395 अरब डॉलर रही। आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार 18.69 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business