मुखौटा कंपनियों की सूची में से केवल 48 एनएसई में सूचीबद्ध

नयी दिल्ली, नौ अगस्त भाषा नेशनल स्टाक एक्सचेंज एनएसई ने आज कहा कि उसने बाजार नियामक सेबी द्वारा भेजी 331 मुखौटा कंपनियों की सूची में अपने प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध करीब 48 कंपनियों के बारे में सूचना एकत्र्ाित करनी शुरू कर दी है।

एनएसई इन 48 कंपनियों के बारे में सूचना प्राप्त करने के बाद रिपोर्ट सेबी को देगी। इन 48 कंपनियों में से 10 सेबी के निर्देश आने से पहले ही निलंबित थी।

सात अगस्त को बाजार नियामक सेबी ने शेयर बाजारों को 331 कंपनियों के खिलाफ कार्वाई करने का निर्देश दिया था। इन कंपनियों के बारे में जानकारी कारपोरेट कार्य मंत्रालय ने दी थी।

शेयर बाजारों से कहा गया है कि वे इन कंपनियों के शेयरों को तत्काल प्रभाव से श्रेणीबद्ध निगरानी व्यवस्था के छठे चरण में रखे।

एनएसई ने एक बयान में कहा, इन 331 कंपनियों से केवल 48 एनएसई में सूचीबद्ध हैं। इनमें से 48 कंपनियों में से सेबी के निर्देश आने से पहले ही 10 कंपनियां निलंबित हैं।

नियामक ने एक्सचेंज से इन 48 कंपनियों से दस्तावेज लेकर उनका सत्यापन करने तथा बुनियाद की जांच करने को कहा है।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business