वर्ल्ड कप 2015 के लिए ट्विटर ने लॉन्च की टाइमलाइन

%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a4%aa-2015-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87
नई दिल्लीबुधवार को ट्विटर ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के लिए एक टाइमलाइन लॉन्च की। शुक्रवार 13 फरवरी से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस टाइमलाइन का ऐलान क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऑफिशल अकाउंट और ट्विटर द्वारा किया गया। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 टूर्नामेंट की टाइमलाइन पर #CWC15 से लेटेस्ट ट्वीट्स, फोटो और मैच शेड्यूल ट्वीट किये जाएंगे।

ट्विटर के सीनियर प्रॉडक्ट मैनेजर अभीक गुप्ता ने एक ब्लॉगपोस्ट पर लिखा है, ‘ट्विटर पर मौजूद क्रिकेट के करोड़ों फैन्स के लिए हम कुछ ऐसा क्रिएट करना चाहते थे, जिसके जरिये वे इस ग्लोबल इवेंट में पार्टिसिपेट कर सकें।’

क्रिकेट वर्ल्ड कप टाइमलाइन अब ऐंड्रॉयड और आईफोन पर ट्विटर के अपडेटेड ऐप पर मौजूद है। डेस्कटॉप और मोबाइल वर्शन ट्विटर डॉट कॉम पर लाइव हैं।

आईफोन और ऐंड्रॉयड ऐप्स के लिए यूजर्स को #CWC15 सर्च करना होगा या ऑफिशल मैच हैशटैग जैसे #IndvAus या #IndvPak ढूंढना होगा।

ब्लॉग में आगे लिखा है, ‘हर मैच के लिए एक मैच टाइमलाइन होगी ताकि आप उस गेम से जुड़े सभी स्कोर अपडेट्स और ट्वीट्स देख पाएं। अगर आप अपनी फेवरिट टीम्स या प्लेयर्स को फॉलो नहीं कर रहे हैं तो आप उनके देश के झंडे या उनके नाम पर क्लिक कर उनके ट्विटर अकाउंट्स देख सकते हैं।’

यह पहली बार नहीं है कि ट्विटर ने किसी क्रिकेट इवेंट के लिए डेडिकेटेड टाइमलाइन लॉन्च की हो। पिछले साल भी इस माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ने भारत-श्रीलंका ODI सीरीज के लिए BCCI के साथ मिलकर फोकस्ड टाइमलाइन लॉन्च की थी।

Navbharat Times