जेएलएफ: “भारत नहीं जीतेगा वर्ल्ड कप, घट रही है क्रिकेट की दीवानगी”

जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) ने भारत को कुछ प्रतिभावान लोग दिए हैं लेकिन जल्दी ही वे अपनी चमक खो देते हैं और राह भटक जाते हैं। आने वाले खिलाड़ी प्रतिभाशाली तो हैं लेकिन उनमें स्किल्स नहीं है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में “इंडियन क्रिकेट एट द क्रॉसरोड्स” सेशन के दौरान लेखक सौम्य भट्टाचार्य,जेम्स एस्टिल, शशि थरूर और दीलिप डीसूजा का। साथ ही चारों लोगों ने माना कि भारत इस बार का वर्ल्ड कप नहीं जीतेगा, सेमीफाइनल तक पहुंच जाए तो ही बड़ी बात होगी। इस पर श्रोताओं ने भी चारों की राय का समर्थन किया। दलीप और रणजी ट्रॉफी को रिवाइवल की दरकारपत्रकार राजदीप सरदेसाई के सवालों का जवाब देते हुए चारों लोगों ने टेस्ट क्रिकेट की घटती लोकप्रियता और भारतीय खिलाडियों में घटती क्वालिटी पर चिंता जताई। शशि थरूर ने कहाकि, आज का युवा क्रिकेट को लेकर टीवी से ही संतोष कर लेता है। वह रणजी ट्रॉफी या दलीप ट्रॉफी देखने के लिए स्टेडियम का रूख नहीं करते। जब मैं बड़ा हो रहा था तो लोग रणजी और दलीप ट्रॉफी मैचों के दीवाने थे। मुम्बई और कर्नाट

Patrika Hindi News – news:CricketLatest