वर्जिन ग्रुप को ब्रेग्जिट से हुआ बड़ा नुकसान, डील कैंसल कर लिया बदला

नई दिल्ली

वर्जिन ग्रुप के फाउडंर रिचर्ड ब्रैंसन ने ब्रिटेन के साथ 3000 जॉब्स की डील तोड़ दी है। ब्रैंसन ने कहा है कि ब्रेग्जिट से उनकी कंपनी की कुल वैल्यू को एक तिहाई का घाटा हुआ है जिसके कारण उन्होंने यह डील कैंसल कर दी है।

ब्रैंसन ने दावा किया कि जनमत संग्रह में ब्रिटेन की आम जनता के मत को अनदेखा किया गया है। उन्होंने कहा, ‘संसद को ब्रेग्जिट पर विचार करते हुए एक बार फिर से जनमत संग्रह कराने का विचार करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि ब्रिटेन द्वारा यूरोपीय संघ छोड़ने का फैसला ब्रिटेन के बिजनस के लिए आपदाकाल लेकर आएगा।

65 वर्षीय रिचर्ड ने आईटीवी के गुड मार्निंग ब्रिटेन शो के दौरान कहा कि ब्रेग्जिट के बाद वर्जिन मीडिया और वर्जिन ट्रेन्स सहित उनकी कंपनियों के शेयर्स में भारी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि इसी गिरावट की वजह से वह अपनी डील को तोड़ रहे हैं। रिचर्ड ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि ब्रेग्जिट का फैसला नकारात्मक परिणामों का एक पिटारा साबित होगा। उन्होंने यह भी लिखा कि ब्रेग्जिट के समर्थकों ने झूठे सपने दिखाकर आम जनता को गुमराह किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business