रिलायंस, अलमाजआंते मिलकर हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली पर काम करेंगी

मॉस्को

रिलायंस डिफेंस लिमिटेड और एयर डिफेन्स मिसाइल प्रणाली विकसित करने वाली रूस की अग्रणी कंपनी अलमाजआंते ने भारतीय रक्षा बलों के लिए आवश्यक हवाई रक्षा मिसाइल व राडार प्रणालियों की संपूर्ण रेंज पर मिलकर काम करने का निर्णय किया है।

अलमाजआंते ने एस-400 ट्रायंफ हवाई रक्षा प्रणाली विकसित की है जिसे भारत ने करीब 40,000 करोड़ रुपये में खरीदने की योजना बनाई है। अनिल अंबानी रिलायंस ग्रुप ने एक बयान में कहा, ‘दोनों पक्षों ने एयर डिफेन्स मिसाइल प्रणालियों की पहचान की है जिसमें टीओआर-1एम मिसाइल प्रोग्राम, राडार व ऑटोमेटेड कंट्रोल सिस्टम्स शामिल है। साथ ही मेक इन इंडिया के तहत साझीदारी भी की जाएगी।’

दोनों पक्षों ने भारतीय रक्षा बलों में पहले से तैनात अलमाजआंते प्रणाली के आधुनिकीकरण, मरम्मत व पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त बनाने पर संयुक्त रूप से काम करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

अंबानी ने कहा, ‘हमारी प्रस्तावित साझीदारी दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।’ रिलांयस डिफेन्स लिमिटेड, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business