लंदन मेयर चुनाव: भारतीय मूल के वोटरों को लुभाने के लिए मोदी के नाम का सहारा

लंदन
लंदन के मेयर के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार लेबर पार्टी के पाकिस्तानी मूल के कैंडिडेट के खिलाफ ब्रिटिश-भारतीय वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का सहारा ले रहे हैं। कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार जैक गोल्डस्मिथ का मुकाबला लेबर पार्टी के सादिक खान से हो रहा है। चुनाव 5 मई को है।

सादिक खान पाकिस्तानी मूल हैं और एक बस ड्राइवर के बेटे होने का पूरे गर्व के साथ बखान करते हैं। खान पर पर बढ़त बनाने की कोशिश के तहत गोल्डस्मिथ की टीम मोदी से संबंधित एक पर्चे का इस्तेमाल कर रही है। इस पर्चे पर मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी है।

इस पर्चे पर लिखे संदेश में कहा गया है, ‘ब्रिटिश भारतीय समुदाय के साथ खड़े हैं।’

हालांकि कंजरवेटिव उम्मीदवार का यह प्रयास उल्टा पड़ता दिख रहा है, क्योंकि उन पर अपने संदेश में दिवाली, नवरात्रि और जन्माष्टमी का हवाला देकर सिर्फ हिंदुओं को लुभाने का आरोप लग रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times