द्वितीय विश्व युद्ध के समय का बम हटाए जाने के बाद फिर खुलेगा लंदन एयरपोर्ट

लंदन
लंदन सिटी एयरपोर्ट के रनवे के नजदीक मिले द्वितीय विश्व युद्ध के समय के, बिना फटे बम को हटाने के बाद एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन मंगलवार से फिर शुरू होगा। किंग जॉर्ज वी डॉक में रविवार तड़के जर्मनी का 500 किलोग्राम वजनी बम मिला था, जिसके बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया।

पुलिस के बम निरोधक विशेषज्ञ और रॉयल नेवी बम को हटाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके मद्देनजर एयरपोर्ट और आस-पास के रास्तों को बंद कर दिया था। लंदन सिटी एयरपोर्ट के मुख्य कार्यकारी रॉबर्ट सिंक्लेयर ने घोषणा की कि बम को सफलतापूर्वक हटाए जाने के बाद मंगलवार को फिर से उड़ानें चालू होंगी। एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन बंद होने के कारण 16,000 यात्री प्रभावित हुए थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें